दूसरे हनीमून से लौटते ही एक्ट्रेस ने दी गुडन्यूज? 6 महीने पहले हुई शादी, बोलीं- 15 दिन बाद...

7 AUG 

Credit: Social Media

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी 2024 को अपने सपनों के राजकुमार अपूर्व पडगांवकर संग शादी रचाई थी. शादी के बाद दिव्या पति संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.

एक्ट्रेस ने दी गुडन्यूज?

दिव्या अक्सर ही पति पर प्यार लुटाती नजर आती हैं. कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस दूसरे हनीमून से लौटी हैं.

शादी के बाद दिव्या की प्रेग्नेंसी की रूमर्स भी कई बार उड़ चुकी हैं. फैंस को इंतजार रहता है कि एक्ट्रेस आखिर कब गुडन्यूज देंगी.

दिव्या को बीते दिन जब उनके पति अपूर्व के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया तो एक्ट्रेस से पैप्स ने पूछ लिया कि वो कब गुडन्यूज देने वाली हैं?

दिव्या पैप्स से बोलीं- आपको 15 दिन में एक अच्छी न्यूज सुनाई देगी. दिव्या की इस बात पर फैंस भी खुशी जाहिर करने लगे. 

हालांकि, दिव्या ने आगे कहा- कुछ पर्सनल नहीं है, सब प्रोफेशनल है. दिव्या की बात पर उनके पति हंसते हुए बोले- गुडन्यूज है. 

बेबी के लिए जब कपल से पूछा गया तो दिव्या के पति ने कहा- वो कभी भी कर सकते हैं. मुंह मीठा कराएंगे. 

दिव्या और अपूर्व के वायरल वीडियो पर फैंस भी उन्हें जल्द से जल्द पेरेंट बनने की दुआएं दे रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिव्या और अपूर्व कब बेबी की गुडन्यूज देते हैं.