'क्या ड्रामा है', दिव्या पर फिर भड़के यूजर्स, तलाक की चर्चा के बाद शेयर की वेडिंग वीडियो

5 JUNE 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस फेम दिव्या अग्रवाल ने अपनी वेडिंग वीडियो शेयर की, जिसे देख यूजर्स फिर भड़क गए हैं. 

दिव्या से परेशान यूजर्स

दिव्या ने कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी की सारी पोस्ट डिलीट की थी. इसके बाद उनके तलाक की चर्चा होने लगी थी. 

दिव्या के इस कदम ने सबको हैरान कर दिया था, क्योंकि उनकी शादी को कुछ महीने ही हुए हैं. ऐसे में यूजर्स को लगा कि पति पत्नी में कुछ अनबन हुई है.

हालांकि एक तरह से ये उनका एक पीआर मूव निकला. एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि वो अब सिर्फ काम पर फोकस करना चाहती हैं. 

इसलिए अपनी 2024 की सभी पोस्ट को डिलीट किया था. और ट्रोलिंग के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया था. 

ऐसे में दिव्या का फिर से अपनी वेडिंग वीडियो शेयर करना यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. कमेंट कर पूछ रहे हैं- क्या ड्रामा है, अब काम का फोकस कहां गया?

वेडिंग वीडियो में दिव्या पति के लिए अपने हाथों से वरमाला बनाती दिख रही हैं. वहीं उन्हें अपना नासमझ को-एक्टर तक बता रही  हैं. 

दिव्या ने वीडियो में हल्दी-मेहंदी से लेकर संगीत और शादी के सभी फंक्शन्स की झलक दिखाई. विदाई पर वो इमोशनल होती भी दिखीं. 

दिव्या ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से 20 फरवरी को सात फेरे लिए थे. बता दें एक्ट्रेस इससे पहले वरुण सूद संग अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं.