'मौत से पहले दुखी थीं दिव्या भारती, गोविंदा संग की थी पार्टी', को-स्टार का खुलासा

7 NOV 2024

Credit: Instagram

90s की सुपरहिट एक्ट्रेस दिव्या भारती के अचानक निधन ने हर किसी को शॉक दे दिया था. 5 अप्रैल 1993 को अपने फ्लैट की बालकनी से गिरने से उनका देहांत हुआ था. 

मौत की एक रात पहले क्या हुआ था?

दिव्या के साथ फिल्म शोला और शबनम में काम कर चुकीं एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने उनके साथ बिताए पलों को याद किया और कहा कि वो बेहद जिंदादिल थीं. 

गुड्डी ने इंसीडेंट याद करते हुए बताया दिव्या गोविंदा, साजिद और बाकी लोगों के साथ पार्टी कर रही थीं. वैसे तो मस्ती कर रही थीं लेकिन उनके चेहरे पर उदासी थी. 

दिव्या को एक आउटडोर शूट पर जाना था, लेकिन वो नहीं जाना चाहती थीं. उस समय वो साजिद नाडियाडवाला को डेट कर रही थीं.

ये वो समय था जब हम शोला और शबनम की शूटिंग कर रहे थे. 4 अप्रैल को मेरा जन्मदिन आता है. इसलिए, हम सभी एक साथ पार्टी कर रहे थे. अगले दिन ही वो हादसा हुआ था. 

गुड्डी ने आगे कहा कि मैं आइसक्रीम लेने जा रही थी तो सुना कि दिव्या ने ऊपर से आवाज ने लगाई. मैंने ऊपर देखा तो वो अपने 5वें फ्लोर के फ्लैट की बालकनी पर चढ़कर बैठी थीं.

उनके पैर बाहर की ओर झूल रहे थे. उसने मेरी ओर इशारा किया, मैं डर गई और कहा ये सेफ नहीं है, अंदर जाओ. उसने कहा कुछ नहीं होता. उसे ऊंचाई से डर नहीं लगता था.  

गुड्डी के मुताबिक जब दिव्या की मौत हुई वो बालकनी से झुककर देख रही थीं कि साजिद की कार आई है या नहीं. तब उनका बैलेंस बिगड़ा और वो गिर गईं. 

गुड्डी ने बताया कि जब दिव्या की मौत के बाद उसकी मम्मी का हाल बुरा था. साजिद तो जैसे सदमे में था. वो तो घर पर भी नहीं था जब ये हादसा हुआ. 

बता दें, दिव्या की जब मौत हुई उस वक्त डिजाइनर नीता लुल्ला उनके घर में मौजूद थीं, उनके मुताबिक एक्ट्रेस की मौत बालकनी से गिरने से हुई थी.