30 Mar 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत सारे सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी शादी पर करोड़ों रुपये ना खर्च करके मंदिर में साधारण तरीके से शादी रचाई है.
जानते हैं कि कौन हैं वो स्टार्स, जो मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर मैरिड लाइफ की शुरुआत कर चुके हैं. एक्टर-डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने भी मंदिर में ही शादी की थी.
2015 में प्रज्ञा यादव संग उनकी शादी जुहू के इस्कॉन मंदिर में हुई थी.
2005 में T-Series के मालिक भूषण कुमार और एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला ने वैष्णो देवी मंदिर में सात फेरे लिये थे.
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की शादी भी मंदिर में हुई थी, जिसमें उनके सिर्फ चंद करीबी दोस्त शामिल हुए थे.
डायरेक्टर मोहित सूरी 2013 में एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी संग शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी इस्कॉन मंदिर में हुई थी.
इशिता दत्ता और वत्सल ने सेठ ने जुहू के इस्कॉन मंदिर में बंगाली रीति-रिवीज से शादी की थी.
1987 में परेश रावल ने मिस इंडिया स्वरूप संपत से लक्ष्मी नारायण मंदिर में बेहद साधरण तरीके से शादी की थी.