31 May 2024
Credit: Instagram
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'सावी' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिल रहा है.
फिल्म रिलीज से पहले गुरुवार को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें कई बड़े कलाकार शामिल हुए.
'सावी' का डायरेक्शन अभिनय देव द्वारा किया गया है. वहीं प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट हैं.
फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट जब स्क्रीनिंग पर पहुंचे, तो एक्ट्रेस दिव्या कुमार खोसला उन्हें देखकर काफी खुश हो गईं.
इतना ही नहीं भरी महफिल में दिव्या ने जमीन पर बैठकर मुकेश भट्ट के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
एक्ट्रेस के संस्कार देखकर 'सावी' के निर्माता काफी खुश हो गये. उन्होंने तुरंत दिव्या को उठाया और गले से लगाया.
दिव्या कुमार खोसला की शादी T-Series के मालिक भूषण कुमार से हुई है. वो खुद भी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.
उन्होंने 'लव टुडे', 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों', 'सनम रे', 'यारियां' और 'सत्यमेव जयते 2' जैसी मूवीज में काम किया है.
पर दिव्या ने जिस तरह सबके सामने मुकेश भट्ट के पैर छुए, उसे देखकर समझ आता है कि उन्हें अपने से बड़ों का सम्मान करना बखूबी आता है.
मुकेश भट्ट ने 'जन्नत', 'फरेब', 'राज', 'संघर्ष' और 'मर्डर' जैसी बॉलीवुड मूवीज प्रोड्यूस की हैं. रिश्ते में वो आलिया भट्ट के अंकल लगते हैं.