'खुद खरीदे टिकट', आलिया पर एक्ट्रेस का तंज, 'जिगरा' का दिखाया फेक कलेक्शन

12 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 4.25 करोड़ रहा, जो कि उम्मीद से काफी कम है.

दिव्या ने किया तंज

हालांकि इस बीच एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट और जिगरा के मेकर्स पर तंज कसा है. दिव्या का कहना है कि ये फिल्म उनकी कुछ वक्त पहले आई मूवी 'सावी' की कॉपी है.

दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खाली थिएटर से एक फोटो शेयर की है. इसमें आलिया भट्ट को स्क्रीन पर देखा जा सकता है. सिनेमाहॉल की सीटें खाली पड़ी हैं.

दिव्या ने लिखा, 'मैं जिगरा देखने सिटी मॉल के पीवीआर गई थी. थिएटर पूरा खाली पड़ा था. हर जगह सभी थिएटर खाली पड़े हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है. खुद ही टिकट खरीदे और फेक कलेक्शन का ऐलान कर दिया. सोच रही हूं लोग क्यों चुप हैं.'

फिल्म 'सावी' की कहानी की बात करें तो इसमें दिव्या खोसला का किरदार अपने पति को झूठे मर्डर केस से बचाने के लिए मुश्किलों का सामना करता है. ये फिल्म हिट हुई थी.

वहीं 'जिगरा' की कहानी में आलिया भट्ट का किरदार सत्या अपने भाई अंकुर को बचाने विदेश जाती है. अंकुर, विदेश में झूठे ड्रग केस में फंसा होता है. डायरेक्टर वासन बाला ने इस फिल्म को बनाया है.