25 May 2024
Credit: Social Media
दिव्या खोसला कुमार एक फेमस एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. दिव्या कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. दरअसल, दिव्या खोसला ने T-Series के मालिक भूषण कुमार संग शादी रचाई है.
दिव्या जल्द ही फिल्म 'सावी' में दिखने वाली हैं. फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में दिव्या ने अपनी पर्सनल लाइफ के चैलेंजेस पर बात की.
एक्ट्रेस ने कहा- मैं बहुत थिक स्किन वाली हूं. मैं एक फाइटर हूं. मुझे जिंदगी में किसी भी चीज से डर नहीं लगता है.
मैं बाहरी दुनिया के शोर का खुद पर असर नहीं पड़ने देती. 'यारियां 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई, लेकिन जिसने भी मेरी फिल्म देखी उन्होंने मेरे काम को हमेशा सराहा.
दिव्या ने जल्दी शादी करने के फैसले पर भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी फैमिली नहीं चाहती थी कि वो एक्ट्रेस बनें.
परिवार चाहता था कि वो शादी करके सेटल हो जाएं. ऐसे में अपने करियर को पीछे छोड़ना उनके लिए काफी मुश्किल था.
दिव्या बोलीं- मेरी फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के बाद मेरी शादी हो गई थी. मैं उस समय काफी यंग थी, जब मुझे करियर छोड़कर शादी करके घर बसाना पड़ा.
इंडस्ट्री को लेकर जिस तरह की बातें सामने आती थीं उस वजह से मेरे पेरेंट्स इंडस्ट्री को पसंद नहीं करते थे. वो चाहते थे कि मैं एक हैप्पी और सिक्योर लाइफ जियूं.
दिव्या ने आगे कहा- मैंने जल्दी शादी की, क्योंकि मैं एक अच्छी बेटी बनना चाहती थी. मेरी अरेंज मैरिज हुई थी.
शादी के बाद मैं काम नहीं करती थी. उस समय पर एक्टिंग को छोड़ना मेरे लिए काफी मुश्किल था. लेकिन फिर भी अपने पेरेंट्स के लिए मैंने ऐसा किया.
यकीन मानिए, फेम करियर को छोड़ना बहुत बड़ी बात है. मैंने अपनी मां को भी खो दिया है. अगर मैं इन चीजों से गुजर सकती हूं तो अब कुछ ऐसा नहीं है जो मुझे तोड़ सकता है.
बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी चर्चा थी कि दिव्या पति भूषण कमार से तलाक ले रही हैं, क्योंकि एक्ट्रेस ने पति का सरनेम अपने नाम से हटा दिया है.
लेकिन फिर दिव्या और भूषण की टीम ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद बताया था. कपल की शादी को 19 साल हो चुके हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश हैं.