22 JAN 2025
Credit: Instagram
दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस हैं, उन्होंने टीवी एक्टर विवेक दहिया से अरेंज मैरिज की थी. कपल अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं.
लेकिन दिव्यांका मानती हैं कि कभी-कभी वो अपने पति की तरक्की के बीच आ जाती हैं. उनकी वजह से पति विवेक की अपनी पहचान नहीं बन पा रही है.
दिव्यांका ने हिंदी रश से बातचीत में बताया कि वो बहुत खुशकिस्मत हैं कि विवेक उनके दोस्त जैसे हैं, दोनों के बीच अच्छी समझ है. इसलिए ऐसी बातें मायने नहीं रखती.
दिव्यांका बोलीं कि बहुत दुख होता है कि जब किसी की पहचान को आप छुपा देते हो. एक दो बार चलता है, लेकिन जब कोई ट्रेंड चलता है कि फलाना नाम और उनकी पत्नी या पति.
क्या उस पति और पत्नी का कोई अस्तित्व नहीं है? कुछ लोग सिर्फ पॉपुलर नाम पर जाते हैं, वो एहसास नहीं करते कि इससे किसी के इमोशन्स हर्ट हो रहे होंगे.
मुझे नहीं अच्छा लगता ये ट्रेंड. मेरे पति तो एक्टर हैं, तो ये बहुत डेरोग्रेट्री लगता है. एक पत्नी के तौर पर कभी-कभी मुझे लगता है कि विवेक के लिए मैं उनके रास्ते का अड़ंगा हूं.
उनकी तरक्की में खासकर. क्योंकि जब हम साथ में होते हैं तो लोग मुझे देख रहे होते हैं और एक बंदा नजरअंदाज हो रहा होता है. वो अकेले ही आए थे इंडस्ट्री में, अच्छा कर रहे थे.
मुझसे शादी होने के बाद एक परछाईं सी बन गए जैसे, क्यों? ये एक पत्नी और एक्टर होने के नाते मेरे लिए बहुत डिस्टर्ब कर देने वाला है. क्योंकि मैं चाहूंगी कि मेरा पति जो है वो नजर आए, अपनी काबिलियत के लिए.
दिव्यांका आगे बोलीं- वो झलक दिखला जा में कितना अच्छा काम कर चुके हैं. कई शोज और वेब सीरीज कर चुके हैं, लेकिन मैं जब साथ जाती हूं तो उनपर एक शैडो आ जाता है. लोग इतनी इंसानियत क्यों नहीं दिखाते हैं.
ये बहुत दुख देता है. मेरी जिंदगी तो उनके आने के बाद बहुत अच्छी हुई है. हम पर्सनली बहुत खुश हैं. बस हम चाहते हैं कि काम की जगह पर उतना ही सम्मान हो.