शादी के 8 साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस, छिपाया बेबी बंप? PHOTOS

30 Oct 2024

Credit: Yogen Shah

टीवी की पॉपुलर जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया, पेरेंट्स बनने वाले हैं. ऐसा हमारा नहीं, बल्कि फैन्स का कहना है. 

मां बनने वाली हैं दिव्यांका?

दरअसल, हाल ही में दिव्यांका और विवेक दोनों ही दिवाली सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. इस दौरान एक्ट्रेस को दुपट्टे से बेबी बंप छिपाते हुए देखा गया.

फैन्स ने कॉमेंट कर लिखा है कि दिव्यांका शायद, जल्द ही हम लोगों को गुडन्यूज देने वाली हैं. इसलिए ये बेबी बंप को दुपट्टे से छिपा रही हैं. 

दिव्यांका ने ग्रीन सूट पहना था और येलो दुपट्टा कैरी किया था. जिसकी मदद से वो बेबी बंप को छिपाती नजर आईं. पास खड़े विवेक भी काफी हैंडसम लग रहे थे. 

बात दें कि दिव्यांका और विवेक की शादी को 8 साल हो गए हैं. साल 2016 में दोनों ने भोपाल में शादी रचाई थी. शादी काफी ग्रैंड की थी. 

पिछले कुछ इंटरव्यूज में दिव्यांका ने मां बनने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि, उन्होंने आईवीएफ और एग्स फ्रीजिंग को लेकर भी अपनी राय रखी थी. 

ये कहना अभी सही नहीं कि अगर दिव्यांका प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने नैचुरली कंसीव किया है या फिर एक प्रक्रिया द्वारा. पर प्रेग्नेंसी की खबरें अभी सिर्फ अफवाह के तौर पर उड़ रही हैं. इसकी सच्चाई सामने नहीं आई है.