डेब्यू शो से मिला ट्रॉमा, बातचीत के बीच रो पड़ती थीं दिव्यांका, बोलीं- पता ही नहीं था... 

22 Jan. 2025

Credit: Instagram

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से घर-घर पहचान बनाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.

दिव्यांका को था डिप्रेशन

यहां तक दिव्यांका अपने दम पर पहुंची हैं, उन्होंने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है. वो डिप्रेशन के फेज से भी गुजरी हैं.

हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने डिप्रेशन फेज के बारे में खुलकर बात की है. साथ ही यह भी बताया कि कैसे वह इस फेज से बाहर निकली थीं.

वह कहती हैं मेरा पहला शो मेरे जीवन का सबसे ट्रॉमेटिक शो था. तब डिप्रेशन का कंसेप्ट तो नहीं पता था. लेकिन बेहद परेशान थी.

दिव्यांक त्रिपाठी कहती हैं, "कभी-कभी कुछ न जानना हमारे लिए अच्छा होता है. शायद यही वजह है कि मुझे पता नहीं था कि मैं डिप्रेशन से गुजर रही हूं और मैं इससे जल्दी बाहर निकल गई.

दिव्यांका आगे कहती हैं कि लेकिन वो एक फेज था. जब भी मेरी दोस्तों में बात हो रही होती थी, और एक-दो लोगों का नाम लिया जाता था, जिनसे मुझे दर्द मिला था, तो मैं रोने लगती थी.

लेकिन यही होता है न कि आपको बात करते रहना चाहिए, मेरे दोस्त बड़े अच्छे थे, जो मेरी बातें आराम से सुनते थे. इसलिए मैं डिप्रेशन से बाहर निकल पाई.

दिव्यांका यह भी कहती हैं, एक्टिंग के शुरुआती दिनों में उनके पास मैनेजमेंट स्किल नहीं था. उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि कैसे किसी को मना करना है.

दि्व्यांका का कहना है कि जब भी उन्हें लंबे समय तक काम करने को कहा जाता था, तो वह इसके लिए तैयार हो जाती थी.