20 NOV 2024
Credit: You Tube
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने 8 नवंबर को अपने एक्टर पति विवेक दहिया का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने पति को ग्रैंड सरप्राइज भी दिया लेकिन कुछ तो गड़बड़ हो गई.
दिव्यांका के इस बर्थडे सेलिब्रेशन के इस ग्रैंड सरप्राइज में उनके सास-ससुर ने भी खूब मदद की. दोनों बेटे को बिना बताए उसे विश करने पहुंचे.
ये देख विवेक भी काफी खुश हुए, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दिव्यांका भी बोल पड़ीं- मुंह को आया पर हाथ नहीं लगा.
दरअसल, दिव्यांका ने विवेक के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक ब्रंच प्लान किया, जहां उन्होंने पति की पसंदीदा कार गिफ्ट की.
पूरे परिवार ने मिलकर इस नए मेहमान यानी लग्जूरियस BMW कार का वेलकम किया और उसपर से कपड़ा हटाकर चियर किया.
बावजूद इसके विवेक बाद में मायूस नजर आए, क्योंकि कार में अभी कुछ चेंजिस बाकी थे, उसके व्हील जैसे विवेक को चाहिए थे वैसे नहीं थे.
इसलिए बर्थडे पर विवेक के लिए कार आई तो लेकिन सिर्फ कुछ देर के लिए, कपल बर्थडे पर कार की पूजा कर वापस कस्टमाइजेशन के लिए भेज दिया.
विवेक ने बताया कि उनकी मां भी लंबे समय से बीएमडब्लू कार खरीदना चाहती थीं. भले ही कार घर नहीं आई परिवार ने खूब एंजॉय किया.
विवेक और दिव्यांका ने इस कार की टेस्ट ड्राइव भी ली और अपने व्लॉग में बताया कि सिद्धिविनायक में पूजा कर हम नई जर्नी की शुरुआत करेंगे.