ट्रोलिंग-निगेटिव कमेंट्स से परेशान TV की मशहूर एक्ट्रेस, बोली- थोड़ी जिम्मेदारी दिखाओ

23 Sep 2024

Credit: Divyanka Tripathi

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी, ओटीटी और वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. टीवी से उन्होंने कुछ समय से ब्रेक लिया हुआ है. 

दिव्यांका ने कही दो टूक बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग और निगेटिव कॉमेंट्स से होने वाली परेशानी को लेकर अपनी बात रखी. एक्ट्रेस ने कहा- आजकल इंटरनेट के जमाने में लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं. 

"सोशल मीडिया पर उन्हें थोड़ा जिम्मेदार बनने की जरूरत है. आपका चेहरा नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप अपनी इंसानियत को पीछे छोड़ दो."

"अच्छे इंसान बनो. फिर चाहे आपको कोई अच्छा लगे या न लगे. जितना पॉजिटिवली आप अपनी अच्छी एनर्जी को स्प्रेड कर सकते हो, करो."

"आप लोगों को ये आइडिया नहीं होता है कि आपके कॉमेंट्स किसी दूसरे इंसान की जिंदगी को किस तरह अफेक्ट कर रहे हैं. और ये मैं सिर्फ ट्रोल्स को ही नहीं कह रही हूं."

"इन जनरल बोल रही हूं. किसी से आप बुरी बात कर लो न तो फिर उसका मूड कितना ऑफ हो और वो जाकर न जाने और कितनों की जिंदगी बर्बाद करे."

"बेहतर है कि आप अच्छी बात निकालो मुंह से और अच्छा लिखो, अगर लिख रहे हो. किसी को भी जज मत करो. निगेटिव मत बोलो. हर इंसान की जर्नी अलग होती है, इसलिए हौसला बढ़ाइए और अच्छे वर्ड्स का इस्तेमाल कीजिए."