24 Nov 2024
Credit: Divyendu Sharma
वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में 'मुन्ना भैया' का रोल अदा करने वाले दिव्येंदु शर्मा हाल ही में साहित्य आजतक 2024 के ओटीटी मंच पर आए. फिल्म 'अग्नि' का प्रमोशन करने ये पहुंचे थे.
इस दौरान बातचीत में दिव्येंदु ने अपनी पर्सनल लाइफ भी शेयर की. बताया कि जो उनकी पत्नी आकांक्षा हैं, उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने में 7 साल लग गए.
दिव्येंदु ने कहा- मेरी पत्नी आकांक्षा, मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी. कॉलेज में हम लोग साथ ही रहते थे. चीजों को डिसकस करते थे.
"मुझे ये था कि दोस्त है, लेकिन बाद में ये दोस्ती मेरे लिए प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. मैं उसकी ज्यादा केयर करने लगा."
"रोमांटिकली इन्वॉल्व होने लगा. लेकिन मैंने आकांक्षा को इस बारे में बताया नहीं. मैं दोस्ती खराब नहीं करना चाहता था."
"मन में था कि कहीं प्यार के चक्कर में मेरी दोस्ती खराब न हो जाए. प्यार वाली फीलिंग तो आ गई थी, लेकिन बताऊं कैसे ये समझ नहीं आ रहा था."
"आज भी हमारे रिश्ते की अहम बात दोस्ती है. तो मुझे उसे प्रपोज करने में 7 साल लग गए. कुछ टाइम तो वो नहीं मानी, पर फिर उन्होंने हथियार डाल दिए. आज वो मेरी पत्नी हैं."