31 OCT
Credit: Social Media
देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. बॉलीवुड और टीवी सितारे भी धमाकेदार अंदाज में दिवाली का जश्न मना रहे हैं. आइए जानते हैं सितारे किस तरह दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं.
कपूर खानदान की लाडली बेटी और पटौदी परिवार की बहू करीना कपूर खान इस साल विदेश में दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना पति सैफ और बेटों जेह-तैमूर संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
दिवाली पर करीना ने वेकेशन से फोटो शेयर करके फैंस को दिवाली की गुड विशेज दी हैं. करीना ने बीच से फोटो शेयर करके लिखा- 'सपने देखने की हिम्मत करो...आगे देखो...अपने दिमाग और दिल का ख्याल रखो...रोशनी महसूस करो...हैप्पी दिवाली दोस्तों 2024'.
दिवाली पर कपूर खानदान की नन्ही परी राहा मां आलिया और पापा रणबीर संग नजर आईं. ट्रेडिशनल सूट में राहा सुपर क्यूट लगीं.
करिश्मा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करके फैंस को दिवाली विश की है. पिंक एंड ऑरेंज सूट में करिश्मा सुपर स्टनिंग लगीं.
अक्षय कुमार ने भी फैंस को खास अंदाज में दिवाली विश की है. अक्षय ने फोटो शेयर कर लिखा- हर दिल में खुशियां, हर घर में रौनक. आप सभी को हैप्पी दिवाली.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. कंगना ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- धन-धान्य, सुख-समृद्धि, सद्भाव-सौहार्द के महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. मां लक्ष्मी जी की कृपा आप और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे.
बी टाउन की डीवा सोनाक्षी सिन्हा भी शादी के बाद अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं. दिवाली के खास मौके पर सोनाक्षी पति जहीर इकबाल संग रोमांटिक होती नजर आईं.
सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनीक्षा ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी हैप्पी हैप्पी दिवाली. हर घर में रोशनी, हर घर में खुशी...आप सबके लिए हमारी यही दुआ है.
नई दुल्हन आरती ने ससुराल में पहले दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. आरती अपने घर को दीयों और फूलों से सजाती नजर आईं. एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक पोज भी दिए.
परिणीति चोपड़ा ससुराल में दिवाली सेलिब्रेट कर रही हैं. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी हैं. उन्होंने सभी को दिवाली विश की है.