IPS ऑफिसर बनकर जमाई धाक, फिर मशहूर एक्ट्रेस ने खोई पहचान, नहीं मिला काम, बोलीं- मेरी किस्मत...

25 Feb 2024

Credit: Deepika Singh

मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह को टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' से खास पहचान मिली थी. इस शो से वो घर-घर में संध्या बींदणी के नाम से मशहूर हो गई थीं.

TV पर कमबैक कर रहीं दीपिका

टीवी पर IPS ऑफिसर संध्या राठी बनकर तलहका मचाने वाली दीपिका सिंह शो खत्म होने के बाद अचानक लाइमलाइट से दूर हो गईं. 

अपने सुपरहिट शो के बाद दीपिका ने फिर साल 2018 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. इसके 3 साल बाद उन्होंने Titu Ambani फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. 

उनकी फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने की जर्नी में टीवी एक्ट्रेस के तौर पर दीपिका की पहचान भी फीकी पड़ने लगी. 

अब DNA संग बातचीत में दीपिका ने बताया है कि क्या टीवी स्टार होने की वजह से उनके फिल्मी करियर को नुकसान पहुंचा है?

एक्ट्रेस ने कहा- मैं मुंबई के बाहरी इलाके में रहती हूं. इसलिए मैं अपने दिन का बड़ा हिस्सा अपने परिवार और ओडिशी को डेडिकेट करना चाहती हूं. 

मैं किस्मत में विश्वास रखती हूं. अगर मेरी तकदीर में कुछ लिखा होगा तो मुझे मिल ही जाएगा.

टीवी एक्टर्स के बारे में क्या सोचते हैं फिल्ममेकर्स? इसपर दीपिका सिंह बोलीं- मुझे टेलीविजन का टैग तो नहीं मिला. लेकिन ये भी सच है कि उसके बाद मुझे बड़े प्रोडक्शन हाउस से रोल्स ही ऑफर नहीं हुए. 

फिल्मों पर एक्ट्रेस बोलीं- टीटू अंबानी के बाद जितनी भी फिल्में मिली थीं. मुझे ऐसा लगा कि क्या ये बनकर मार्केट में आएंगी? मुझे पता ही नहीं था. 

मुझे फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन उन्हें पूरा होने में 2 से 2.5 साल लगते. इसलिए ये नई दुनिया में कदम रखने जैसा था. इसलिए मैंने अब टीवी पर वापसी करने का फैसला किया. 

दीपिका ने कहा कि फिल्मों में पहचान न बना पाने का उन्हें कोई दुख नहीं है. एक्ट्रेस बोलीं- जो भी काम किया अच्छा किया है और वो मेरे लिए काफी है. 

दीपिका सिंह की बात करें तो वो लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. 27 फरवरी से एक्ट्रेस कलर्स के शो Mangal Lakshmi में दिखेंगी.