ऐश्वर्या-करीना का यादगार संगीत, अनंत की शादी में साइन किया NDA, DJ वाले ने खोले राज

17 FEB 2025

Credit: Instagram

फेमस DJ अकील ने कई सेलिब्रिटीज के पर्सनल फंक्शन्स पर भी परफॉर्म कर चुके हैं, उन्होंने अभिषेक-ऐश्वर्या से लेकर अनंत अंबानी तक के संगीत में परफॉर्म किया है. 

DJ अकील ने दी डिटेल्स

अकील ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन से बातचीत में सभी के एक्सपीरियंस को याद किया और बताया कि वो कितना वंडरफुल एक्सपीरियंस था. 

अकील बोले- सैफ और करीना का संगीत फंक्शन ताज में बहुत इंटीमेट तरीके से हुआ था. बहुत कम लोग शामिल हुए थे. तकरीबन 80 लोग ही थे. 

अभिषेक-ऐश्वर्या का जुहू में उनके घर पर था- ये एक पागलपन भरी पार्टी थी. उसमें पूरी दुनिया मौजूद थी. दोनों ने खूब मस्ती की. वो सभी मेरे दोस्त हैं, मैं इन लोगों के साथ बड़ा हुआ हूं. 

इसलिए, पूरी भीड़ के म्यूजिक टेस्ट को जानने में कम्फर्टेबल था. ऐसा नहीं था कि कोई अजनबी आया और परफॉर्म किया. उनमें से ज्यादातर मेरी शादी में भी शामिल हुए थे.

इसी के साथ अकील ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को भी याद किया और बताया कि बारात में 13 स्टेज थे और मैं उनमें से एक पर था. 

ये बहुत मजेदार था. ये सभी कलाकारों के साथ बिना रुके साढ़े चार से पांच घंटे की मैराथन की तरह था, आप जिनका भी नाम लें, वो वहां मौजूद थे. 

लेकिन DJ ने फंक्शन की कोई भी तस्वीर अपनी इंस्टा पर शेयर नहीं की थी. इसकी वजह बताते हुए वो बोले-मैंने एक NDA साइन किया था. 

इस नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट में कहा गया था कि अगर मैंने सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट किया, तो वो मुझ पर मुकदमा कर देंगे.