19 FEB
Credit: Instagram
DJ अकील ने अपने करियर में कई सेलेब्स की पार्टियों में गाने बजाए हैं. उनका कहना है एक दौर था जब एक्टर्स जमकर पार्टी करते थे.
लेकिन अब सोशल मीडिया की बदौलत प्राइवेसी कम होने के चलते वो पार्टियां करने से बचते हैं. अपनी इमेज को लेकर सतर्क रहते हैं.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में उन्होंने कहा- पहले मैं प्राइवेट पार्टियों के लिए डीजे प्ले करता था. मुझे मेरा पहला बिग स्टार्ट JW Marriott Enigma से मिला था.
उस क्लब में सलमान खान, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, ऋतिक रोशन, डिनो मोरिया जैसे कई बॉलीवुड बिगीज आते थे और पार्टी करते थे.
सीनियर और जूनियर बच्चन वहां साथ में पार्टी करते थे. कोई कैमरा वहां पर नहीं होता था. सब फ्री होकर अपना टाइम स्पेंड करते थे.
पहले वो आते थे, कोई स्ट्रेस नहीं होता था. अपने डांस मूव्स पर थिरकते थे. लोग सभी हीरोज के गाने पर डांस करते थे. घर, बंगले और यॉट में पार्टियां होती थीं.
डीजे अकील ने बताया हाउस पार्टियां कूल होती थीं. वाइल्ड होती थीं. वहां कोई लाइट, कैमरा नहीं होता था. बस एक्शन होता था. सब मस्ती करते थे.
लेकिन आज कल सेलेब्स बाहर नहीं निकलते हैं. पहले ऐसा नहीं था. सोशल मीडिया के बूम करने से सभी की प्राइवेसी पर असर पड़ा है.