6 साल पहले छोड़ा TV, फिर भी कमा रही करोड़ों, कहां है 'डोली अरमानों की' ये एक्ट्रेस?

5 Oct 2024

Credit: Sameeksha Sud

टीवी के पॉपुलर शो 'फीयर फाइल्स', 'बाल वीर' और 'डोली अरमानों की' से घर-घर में पहचान बनाने वाली समीक्षा सूद सोशल मीडिया पर काफी अच्छा काम कर रही हैं. 

6 साल से कहां हैं समीक्षा?

समीक्षा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि टीवी से ज्यादा वो सोशल मीडिया के लिए कॉन्टेंट क्रिएट करके पैसा कमा रही हैं. 

समीक्षा को साल 2018 में आखिरी सीरियल 'तेनाली राम' में देखा गया था. इसके बाद वो वेब सीरीज 'हूज यॉर डैडी' में नजर आईं.

साल 2019 से समीक्षा, कई म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं. पर इंस्टाग्राम से अच्छा-खासा पैसा कमा रही हैं. समीक्षा ने The MotorMouth के पॉडकास्ट में बताया वो टीवी पर तो वापसी नहीं करना चाहती हैं.

समीक्षा ने कहा- पूरी तरह निर्भर करता है कि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कौन सी पोजीशन पर हो. जिस पोजीशन पर मैं हूं कॉन्टेंट क्रिएशन में, पैसा यहां ज्यादा है. 

"पर अगर कोई छोटा कॉन्टेंट क्रिएटर है और बड़ा टीवी एक्टर है तो वो टीवी में ज्यादा कमा रहा होगा. पर मुझे लगता है कि पैसा कमाना सबसे ज्यादा आसान कॉन्टेंट क्रिएशन में है."

"टीवी में एक तो काम मिलना बहुत मुश्किल है. अगर आप बड़ा चेहरा हो तो लोग आपको अप्रोच करेंगे काम के लिए. वरना इंडस्ट्री में काम मिलना मुश्किल है."