निगेट‍िव रोल का ऐसा हुआ असर, लोग समझने लगे घमंडी! बोले- मेरी बीवी को मारो...

9 OCT 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर मोहित मलिक फेमस सीरियल डोली अरमानों की में सम्राट सिंह राठौड़ का किरदार निभा चुके हैं. उन्हें आज भी उस कैरेक्टर से जाना जाता है. 

जब मोहित बने बुरे

अक्सर शो के फैंस भी उसके कैरेक्टर से काफी रिलेट करने लगते हैं, उन्हें वो रियल लगते हैं. इस सीरियल के दौरान भी ऐसा हुआ, मोहित को असल में पत्नी को मारने वाला समझा जाने लगा था. 

हालांकि मोहित ने पहले इसे करने से मना कर दिया था क्योंकि ये एक ऐसे आदमी का रोल था जो बहुत घमंडी है, वो महिलाओं की इज्जत नहीं करता. 

मोहित ने डिजिटल कमेंटरी से बातचीत में इस कैरेक्टर पर बात की और बताया कि उन्हें भी ये कैरेक्टर घटिया लगा था, पर पत्नी अदिति ने उन्हें समझाया तो वो इसे करने को राजी हुए.

मोहित बोले- डोली अरमानों की शो को पहले रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि पता चला कि वो एक पत्नी की पिटाई करने वाला और घटिया आदमी का कैरेक्टर है.

लेकिन फिर एक दिन डायरेक्टर का कॉल आया कि आज मेरा प्रोमो शूट है और मेरा हीरो भाग गया है, तू आजा. तो मैंने अपनी पत्नी अदिति से बात की. उसने मुझे पुश किया. 

लेकिन वो जो किरदार है आपकी लाइफ से कट नहीं हो पाता है. वो डेली आपको करना है, आप खुद से दूर हो जाते हो. वो नेगेटिविटी आपको इफेक्ट करती है.  

मोहित ने बताया कि लोग उनके पास आते थे और कहते थे कि मेरी बीवी को डांटो जैसे आप अपनी पत्नी को डांटते हो. ऐसा तब हुआ जब एक्टर अपनी पत्नी के साथ घूमने गए थे.

बता दें, मोहित डोली अरमानों की के साथ साथ प्रतिज्ञा, कुल्फी कुमार बाजेवाला जैसे कई शोज कर चुके हैं. साथ ही वो एक बिजनेसमैन हैं, मुंबई में उनके कई रेस्टोरेंट्स हैं.