6 NOV 2024
Credit: Instagram
द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर इस बार अमेरिका के नव निर्वाचित प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप एंट्री लेने वाले हैं. वो जबरदस्त हंसी के ठहाके लगाते दिखेंगे.
अरे, ज्यादा हैरान होने की जरूरत नहीं है, ये कोई असली के डोनाल्ड ट्रंप नहीं हैं बल्कि हमारे अपने भारतीय कॉमिडियन कृष्णा अभिषेक हैं, जो ट्रंप द डिलीवरी बॉय बने.
कृष्णा इस बार ट्रंप के किरदार में कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाने वाले हैं. उनके साथ साउथ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन बने किकू शारदा भी हैं.
आने वाले एपिसोड्स में इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मुर्ति, के साथ जोमैटो कंपनी के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल और उनकी पत्नी जिया गोयल शामिल हुए.
कपिल के साथ सभी बिजनेस आइकन्स ने खूब हंसी ठहाके लगाए. इतना ही नहीं अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार खुलासे भी किए.
प्रोमो में दीपिंदर गोयल डोनाल्ड ट्रंप बने कृष्णा के पैर छूते दिखाई दिए. इसके बाद कृष्णा ने कहा जोमैटो के मालिक ने पैर छू लिए और क्या चाहिए.
वहीं सुधा मूर्ति ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर खुलासे किए और कहा कि जब नारायण मुझे देखने आए थे तब इनका रिएक्शन साइलेंट ही था.
सुधा ने आगे बताया कि मूर्ति साहब का वजन देखिए क्यों ऐसा है, मैं इतना खराब खाना बनाती हूं.
वहीं दीपिंदर ने कहा कि जब उनकी पत्नी सरप्राइज डिलीवरी के लिए जाती हैं तो सबका ध्यान उनके चेहरे पर होता है.