6 OCT
Credit: Social Media
बिग बॉस 18 एक बार फिर लौट रहा है. सलमान खान का शो आज यानी 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.
बिग बॉस-18 में धमाका करने के लिए कई पॉपुलर कंटेस्टेंट्स शामिल हो रहे हैं. कई सेलेब्स के नामों से पर्दा उठ चुका है. लेकिन जिसने सबसे ज्यादा ध्यान फैंस का खींचा है वो है एक डंकी यानी गधा.
दरअसल, कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्टेज पर डंकी यानी असली गधे को देखकर लोगों के होश उड़ गए.
बिग बॉस 18 के स्टेज पर गधे को देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं और जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर इस सीजन में जानवरों का क्या रोल होने वाला है.
अब बिग बॉस के एक फैन क्लब पर शो में दिखाए गए गधे को लेकर अपडेट दिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रोमो में दिखाए गए गधे का नाम मैक्स है.
बताया जा रहा है कि ये गधा शो में शामिल हो रहे कंटेस्टेंट एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते का पालतू जानवर है. ये गधा बाकी घरवालों के साथ बिग बॉस 18 के घर में ही रहेगा.
हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है. अब प्रोमो में दिखाया गया गधा घर में रहेगा या नहीं, ये बहुत जल्दी पता चल जाएगा.
मगर बिग बॉस के घर में गधे के रहने वाली बात पर लोगों के मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. किसी का कहना है कि कंटेस्टेंट्स के साथ गधे को देखना मजेदार होगा.
तो कई यूजर्स कह रहे हैं कि फिर से कुछ अलग करने के चक्कर में मेकर्स शो का कॉन्सेप्ट ही खराब ना कर दें.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान के शो में इससे पहले कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ दिनों के लिए डॉगी भी रह चुका है. सभी घरवालों को डॉगी का ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी गई थी.
लेकिन अब सवाल ये है कि क्या बिग बॉस के घर में डॉगी के बाद गधे की एंट्री होने वाली है?