18 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग को लेकर चर्चे में रहती हैं. अपने नए वीडियो में एक्ट्रेस परिवार के साथ डोसा हंट पर निकली नजर आईं.
अर्चना पूरन सिंह हाल ही में अपने पति परमीत सेठी और बेटों आयुष्मान और आर्यमान के साथ डोसा खाने निकली थीं. चारों ने अपनी पसंद के डोसे के बारे में एक दूसरे को बताया.
अर्चना कहती हैं कि उन्हें शिव सागर जाना है तो वहीं परमीत जुहू बीच के अपने बचपन के डोसे वाले के पास जाना चाहते हैं. कपल के बेटे अमर जूस कॉर्नर और मिठीबाई कॉलेज जाने की बात करते हैं.
सबसे पहले सब मिलकर मिठीबाई जाते हैं. वहां सभी मसाला डोसा और चिली पनीर डोसा खाते हैं. इसके बाद सब शिव सागर जाते हैं, जहां का खाना किसी को पसंद नहीं आता.
अमर जूस कॉर्नर के डोसे से ज्यादा अर्चना और उनके परिवार को वहां का स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पसंद आता है. इसके बाद सभी जुहू बीच पर डोसा वाले को ढूंढने निकल पड़ते हैं.
जुहू बीच पर काफी ढूंढने के बाद परमीत को अपनी पसंद का डोसा वाला मिल जाता है. पूरी फैमिली ने डोसा खाया, जो उन्हें काफी पसंद भी आया. अर्चना को देखने के लिए वहां भीड़ भी जमा हुई.
ऐसे में डोसा वाले को अर्चना ने एक ऑफर दे डाला. उन्होंने कहा कि एक सेल्फी के मुकाबले वो अर्चना को फ्री में डोसा खिलाए. लेकिन दुकानदार ने एक्ट्रेस का ऑफर रिजेक्ट कर दिया.
एक्ट्रेस ने कहा कि क्या उनके साथ सेल्फी की कीमत 100 रुपये ही नहीं है. इसपर शख्स ने कहा कि वो सेल्फी खिंचवा लेंगे लेकिन साथ में उन्हें पैसे भी चाहिए.