माधुरी से शादी के बाद बदली डॉ. नेने की लाइफ, कैसे सक्सेफुल बनाया रिश्ता, बोले- मुझे उनका अतीत नहीं...

15 June 2024

Credit: Instagram

साल 1999 में माधुरी दीक्षित ने लॉस एंजेलिस बेस्ड कार्डियो सर्जन श्रीराम नेन से शादी कर ली थी. शादी के बाद एक्ट्रेस दो बेटों अरिन और रयान नेने की मां भी बन चुकी हैं. 

माधुरी संग शादी पर बोले डॉ. नेने 

माधुरी कई बार अपनी शादी को लेकर बात कर चुकी हैं, लेकिन शायद ही ऐसा हुआ है जब डॉ. नेने शादी को लेकर ज्यादा बोलते दिखे हों.

सालों बाद उन्होंने अपनी सक्सेसफुल मैरिज को लेकर बात की. रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में उन्होंने कहा- शादी से पहले अमेरिका में लाइफ अलग थी. 

'शादी के बाद लाइफ थोड़ी चैलेंजिंग थी. मुझे नहीं पता था कि वो सुपरस्टार हैं. ना ही मैंने कभी उनके अतीत के बारे में बात की ना ही उन्होंने मेरे. हम जैसे थे एक-दूसरे के साथ खुश रहते थे.' 

'सबसे खास बात ये है कि अलग-अलग संस्कृति से होने के बावजूद हम अपने रिश्ते को एंजॉय कर रहे थे.'

आगे उन्होंने कहा कि 'माधुरी दुनिया के लिए सेलिब्रिटी हैं, लेकिन मेरे साथ वो हमेशा एक वाइफ बनकर रहीं. हम एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं.'

'अगर आप इस तरह अपने रिश्ते को चलाते हैं, तो इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या करता है. हम दोनों अलग दुनिया से थे, लेकिन भी एक जैसे हैं.'

माधुरी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 'वो जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं. वो अपने फैन्स से भी बेहद प्यार और साधारण होकर मिलती हैं.'

'हम दोनों खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि हमें लाइफ में अच्छी चीजें और अच्छे लोग मिले हैं. अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी होती है, तो आपकी हेल्थ भी ठीक रहती है.'