14 June 2024
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने गुडन्यूज दी है. शादी के 9 साल बाद वो मां बनने वाली हैं.
2015 में दृष्टि की नीरज खेमका संग शादी हुई थी. सालों के इंतजार के बाद वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. उनका प्रेग्नेंसी अनाउंस करने का तरीका बाकी सेलेब्स से बिल्कुल अलग नजर आया.
नीरज और दृष्टि ने पोस्टर पकड़ा है. इस पर लिखा है- पिंक (लड़की) भी हो सकता है और ब्लू (लड़का) भी. बस इतना पता है कि हमें अक्टूबर 2024 में बेबी होने वाला है.
कपल वीडियो में चीयर्स कर रहा है. परिवारवाले आकर उनके हाथ में दूध की बोतल थमा देते हैं. फैमिली मेंबर्स आकर सेलिब्रेट करते हैं.
फैंस और सेलेब्स कपल को बधाई दे रहे हैं. रुबीना दिलैक में कमेंट कर लिखा कि वो नई मां से जुडी किसी भी जानकारी को देने के लिए मौजूद हैं.
दृष्टि के आने वाले बेबी को लेकर सभी खुश हैं. शादी के सालों बाद मां बनने का सुख पाकर एक्ट्रेस भी फूले नहीं समा रही हैं.
दृष्टि टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. वो सीरियल दिल मिल गए, गीत, मधुबाला, एक था राजा एक थी रानी, सिलसिला बदलते रिश्तों का हिस्सा रही हैं.
उन्होंने वेब शो द एंपायर, दुरंगा में भी काम किया है. दृष्टि ने रियलिटी शो नच बलिए 8, नच बलिए 5 में पार्टिपेसिट किया हुआ है.
एक्ट्रेस को पिछली बार सीरीज दुरंगा में देखा गया था. किसी भी किरदार में जो मासूमियत और सादगी वो लेकर आती हैं, उसके फैंस कायल हैं.