नशे में dj को दी गाली, विदेशी सिंगर को पार्टी में बुलाकर नहीं पहचाना, कपिल ने खोली फराह की पोल

26 MAY 2024

Credit: Instagram

फिल्म मेकर-कोरियोग्राफर फराह खान कैसी होस्ट हैं, इसका खुलासा कॉमेडियन कपिल शर्मा ने किया. 

कैसी होस्ट हैं फराह

कपिल ने अपने शो पर बताया कि फराह इतनी अच्छी होस्ट हैं कि कभी-कभी वो मेहमानों को घर बुलाती हैं और उन्हें पहचान भी नहीं पाती हैं.

कपिल आगे बोले- एक बार एड शीरन उनके घर मिलने आए थे. वह उन्हें पहचान भी नहीं पाई थीं. लेकिन फराह ने इसे गलत बताते हुए पूरा किस्सा बताया. 

फराह बोलीं- नहीं, मैंने एड शीरन को पहचान लिया, ये सच नहीं है. जब एड शीरन आए थे तो हम सभी थोड़ा नशे में थे. डीजे पर कुछ बज रहा था.

नशे की हालत में मैं डीजे के पास गई और उसे थोड़ी गालियां दीं. मैंने उससे पूछा- क्या मैय्यत के गाने बजा रहा है.

डीजे ने जबाव दिया, मैम, मैं एड शीरन के गाने ही बजा रहा हूं. मैंने कहा-ठीक है, फिर बजाते रहो.

फराह ने ये पार्टी पॉप सिंगर एड शीरन के लिए ही ऑर्गनाइज की थी. वो हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शामिल हुए थे.

एड शीरन कई बार भारत आ चुके हैं. फराह ने उनके लिए अब तक दो पार्टियों की होस्ट की है. पहली पार्टी 2017 में की थी. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के 9वें एपिसोड में फराह खान अनिल कपूर के साथ शिरकत करेंगी. फैंस इसके धमाकेदार होने की उम्मीद कर रहे हैं.