साउथ और हिंदी सिनेमा में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले एक्टर दुलकर सलमान फैंस के फेवरेट हैं. लेकिन उनकी फेवरेट हैं लग्जरी कारें.
दुलकर सलमान को लग्जरी गाड़ियों का शौक है. वो अपनी कुछ फेवरेट कारों की झलक भी फैंस को दे चुके हैं.
अब अपने नए इंटरव्यू में दुलकर ने अपने लग्जरी कार को लेकर प्यार पर बात की. उनके पास कितनी गाड़ियां हैं इस सवाल पर वो शरमाए भी.
दुलकर सलमान के पास BMS M3 से लेकर Mecedes Benz SLS AMG और Porsche 911 GT3 तक कई आलीशान गाड़ियां हैं.
इन गाड़ियों की कीमत भारत में करोड़ों में हैं. दुलकर बताते हैं कि उनके पास सिर्फ एक्जॉटिक कारें ही नहीं हैं. बल्कि यूज्ड कार भी हैं और वो गाड़ियों को रिस्टोर भी करते हैं.
दुलकर सलमान ने बताया कि ड्राइविंग की उनकी फेवरेट जगह कैलिफोर्निया का रुट 1 है. उन्होंने इस रोड को खूबसूरत बताया.
दुलकर सलमान मलयाली और तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन काम करके दिखाया है.
सोशल मीडिया पर दुलकर सलमान अच्छी फैन फॉलोइंग रखते हैं. उनके लुक्स के भी काफी चर्चे अक्सर होते रहते हैं.