'डंकी' फेम एक्टर को हुई किडनी की गंभीर बीमारी, हो रहा डायलिसिस, पर इलाज के नहीं हैं पैसे, मांगी मदद

22 JAN 2025

Credit: Instagram

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में दिखाई देने वाले एक्टर वरुण कुलकर्णी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. वरुण की तबीयत काफी ज्यादा खराब है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मुश्किल में ये एक्टर

वरुण को किडनी की गंभीर बीमारी हुई है. उन्हें हफ्ते में करीब 2 बार डायलिसिस कराना पड़ रहा है.

वरुण के दोस्त रोहन शेट्टी ने एक्टर की हॉस्पिटल से तस्वीरें शेयर करके उनकी बीमारी के बारे में जानकारी दी है.

रोहन ने ये भी बताया है कि ट्रीटमेंट की वजह से वरुण पैसों की तंगी से भी जूझ रहे हैं. उन्हें अस्पताल के बिल भरने में भी मुश्किल हो रही है.

रोहन शेट्टी ने पोस्ट के जरिए लोगों से अपने दोस्त और एक्टर वरुण की आर्थिक रूप से मदद करने की अपील की है.

दोस्त वरुण के अस्पताल के बेड से फोटोज शेयर करके रोहन शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- मेरे खास दोस्त और थिएटर को-आर्टिस्ट वरुण कुलकर्णी किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं.

हम उनके लिए फंड जुटाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन ट्रीटमेंट का खर्चा बढ़ता ही जा रहा है. वरुण को हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस, रेगुलर मेडिकल केयर और इमरजेंसी हॉस्पिटल विजिट की जरूरत है. 

दो दिन पहले ही वरुण को इमरजेंसी डायलिसिस के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

रोहन ने बताया कि वरुण ने कम उम्र में ही अपने दोनों पेरेंट्स को खो दिया था. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए एक्टिंग में करियर बनाया है.

रोहन ने कहा-एक एक्टर की जिंदगी अक्सर फाइनेंशियल परेशानियों से भरी हुई होती है. उन्हें हमारे सपोर्ट की जरूरत है. हम उनकी मुश्किल घड़ी में उनके सपोर्ट के लिए आगे आ रहे हैं. आप भी उनकी मदद कर सकते हैं.

बता दें कि वरुण ने 'डंकी' में छोटा सा रोल प्ले किया था. इसके अलावा वो 'द फैमिली मैन', 'स्कैम 1992' में भी दिख चुके हैं.