बेडोल शरीर-चेहरे पर मुंहासे, फैटशेम हुई एक्ट्रेस, बोली- मुश्किल हालात थे, पर...

9 June 2024

Credit: Srishti Jain

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' और 'दुर्गा' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सृष्टि जैन के लिए करियर में ऊचाइयां छूना आसान नहीं रहा.

फैटशेम हुई एक्ट्रेस

शुरुआती दौर में सृष्टि ने काफी स्ट्रगल किया. रिजेक्शन झेलने से लेकर अपने वजन को कम किया. साथ ही चेहरे के मुंहासों से परेशान एक्ट्रेस ने काफी इलाज कराया. 

सृष्टि ने ई-टाइम्स संग बातचीत में कहा- मेरे लिए ये रोलर कोस्टर राइड रही है. शुरुआती दिनों में मैंने काफी कुछ झेला है. स्वास्थ्य संबंधी कई इशूज रहे हैं.

"इंडस्ट्री हमेशा इंसान को बाहर से देखती है. अंदर से नहीं. वो ये भी नहीं समझती है कि आखिर कोई इंसान किन चीजों से गुजर रहा है. मैं अच्छी शेप में नहीं थी. लोग जिस तरह से मुझे देखना चाहते थे, मैं नहीं थी. मेरी स्किन अच्छी नहीं थी."

"सेट पर लोग मजाक उड़ाते थे. मैं बहुत यंग थी. शुरुआत में ये चीजें मुझे बहुत बुरी लगती थीं. पर धीरे-धीरे मैंने सीखा कि मेरी परफॉर्मेंस मायने रखती है. मेरा काम बोलेगा, इन चीजों पर मुझे ध्यान नहीं देना है."

"ये सिर्फ लड़कियों के साथ नहीं, मैंने लड़कों के लिए भी बहुत भद्दे कॉमेंट्स इस इंडस्ट्री में सुने हैं. मैंने अपने लिए ये तक सुना है कि ये कितनी उम्र में बड़ी लगती है. इसका चेहरा अच्छा नहीं है."

"इंडस्ट्री में रहकर मैंने काफी चीजें सीखीं हैं. आज मैं जो खुद की देखभाल करती हूं, पहले नहीं करती थी. अब मेरे लिए मेरी जर्नी मायने रखती है और कुछ नहीं."