Live शो में सुनिधि चौहान पर शख्स ने फेंकी बोतल, फिर भी गाती रहीं सिंगर, दिया जवाब- क्या चाहते हो?

5 May 2024

Credit: Sunidhi Chauhan 

सुनिधि चौहान बॉलीवुड की बेहतरीन सिंगर्स में से एक हैं. सुनिधि ने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने गाए हैं. उनकी आवाज का जादू लोगों को क्रेजी कर देता है. 

सुनिधि पर किसने फेंकी बोतल?

हाल ही में सुनिधि ने देहरादून के एक कॉलेज में दमदार परफॉर्मेंस दी. उनके गानों की धुन पर हर कोई झूमता दिखा.

लेकिन लाइव कॉन्सर्ट के बीच सिंगर के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल, सुनिधि परफॉर्मेंस दे रही थीं. तभी ऑडियंस में मौजूद किसी शख्स ने उनपर पानी की बोलत फेंकी.

राहत की बात ये है कि बोतल सुनिधि को नहीं लगी, बल्कि साइड से निकल गई. हालांकि, इस हरकत से सुनिधि समेत सभी लोग शॉक्ड रह गए. 

लेकिन फिर भी सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में नहीं छोड़ी. वो बिना रुके गाती रहीं और फैंस को एंटरटेन करती रहीं. फरफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने बोतल फेंकने वाले शख्स को बहुत ही ग्रेसफुली जवाब दिया.

सुनिधि बोलीं- ये क्या हो रहा है? बोतल फेंकने से क्या होगा? शो रुक जाएगा. क्या आप ऐसा चाहते हो?

सुनिधि चौहान जैसी दिग्गज सिंगर के साथ हुए इस बर्ताव पर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर एक शख्स ने लिखा- ये बहुत गंदा तरीका है. सुनिधि के साथ इज्जत से पेश आएं. 

दूसरे ने लिखा- सुनिधि लेजेंडरी सिंगर हैं. उनके साथ ये बर्ताव ठीक नहीं है. अन्य ने लिखा- वो चाहती तो शो बीच में छोड़ सकती थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने गाना जारी रखा.

सुनिधि चौहान की बात करें तो उन्होंने 13 साल की कम उम्र में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. आज वो बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं. 

सुनिधि ने धूम मचाले, ऐंवई ऐंवई गाना, क्रेजी किया रे, सामी सामी, दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड, महसूब मेरे जैसे ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं.