1 Feb 2025
Credit: Eijaz Khan
प्रतीक गांधी और यामी गौतम के साथ एजाज खान 'धूम धाम' शो में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस शो के प्रमोशन के दौरान एजाज ने इंडस्ट्री में अपनी जर्नी को लेकर बात की.
एजाज ने कहा- मेरे को फेम रातोरात मिली है. इंडस्ट्री आपको जितना देती है, उतना ले भी लेती है. मेरी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब में एक सेट से दूसरे सेट जाता था.
"घर नहीं जा पाता था. तो मैंने वैनिटी को ही अपना दूसरा घर बना लिया था. साल 2006 से 2008 के बीच मैं फिल्में कर रहा था."
"फिर मुझे लेकर मेकर्स के बीच एक पर्सेप्शन बना वो ये कि जब हम इसे फ्री में टीवी पर देख रहे हैं तो इसे हम फिल्मों के लिए ज्यादा पे क्यों करें. आज मैं जहां हूं, वहां खुश हूं."
"फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए मैं काफी समय टीवी से दूर रहा. मेरे लिए मुश्किल था, लेकिन हर एक्स्पीरियंस और स्ट्रगल ने मुझे एक्टर बनाया है."
"एक्टर्स को हर तरह का एक्स्पीरियंस होना चाहिए. जिन्होंने भूखे रहकर देखा है और स्ट्रगल किया है, वो अपनी परफॉर्मेंस में जान डाल देते हैं. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं."