3 SEPT
Credit: Instagram
एक्टर एजाज खान का कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस पवित्र पुनिया से ब्रेकअप हुआ था. लेकिन लगता है अब एक्टर मूव-ऑन कर चुके हैं.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट को माने तो एजाज एक नाइट क्लब में मिस्ट्री गर्ल संग इंटीमेट होकर डांस करते दिखे हैं.
वो मिस्ट्री गर्ल कौन है, इसके बारे में तो पता नहीं लग पाया लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें एक दूसरे में खोए हुए जरूर पाया.
सोर्स का कहना है कि एजाज और वो लड़की एक दूसरे के साथ बहुत कम्फर्टेबल लग रहे थे. वे कोजी हो रहे थे और उनके बीच जरूर कुछ केमिस्ट्री थी.
एक समय पर, उन्हें डांस फ्लोर पर एक प्राइवेट मोमेंट शेयर करते हुए भी देखा गया, पूरी तरह से एक दूसरे में लीन.
एजाज पीछे से महिला को बार बार गले लगाता रहा. वो अपनी ही दुनिया में थे, अपने आस-पास के लोगों से पूरी तरह बेखबर.
कुछ देर डांस करने के बाद मिस्ट्री गर्ल शायद वॉशरूम जाने के लिए बाहर चली गई. इस बीच, एजाज अपने दोस्तों के साथ बातचीत करता रहा.
वो तब डांस करने से बच रहे थे, जिस पर वो थोड़ी देर पहले थिरक रहे थे. लेकिन जब वो मिस्ट्री गर्ल लौटी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो फिर डांस करने लगे.
सोर्स के मुताबिक, एजाज अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ सुबह 4 बजे क्लब से निकले. वो कौन थी पता नहीं लेकिन वो किसी मॉडल से कम नहीं लग रही थी.