27 June 2024
Credit: Instagram
एजाज खान और पवित्रा पुनिया टेलीविजन के पॉपुलर कपल रहे हैं. एक समय था जब इनके प्यार पर खबरें बनती रहती थीं. एक वक्त है, जब हर ओर इनके ब्रेकअप की चर्चा हो रही है.
एजाज और पवित्रा की दोस्ती 'बिग बॉस सीजन 14' में हुई थी. धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदली और दोनों रिश्ते में आगे बढ़ गए. कपल ने शादी तक का प्लान कर लिया था.
अफसोस दो साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया है. पवित्रा से ब्रेकअप के बाद एजाज के लिए हर एक पल काटना मुश्किल हो रहा है.
Free Press Journal को दिए इंटरव्यू में एजाज ने हाल-ए-दिल बयां किया है. उन्होंने कहा- ये दर्द असहनीय है. मुझे ही पता है कि मैं इसे कैसे झेल रहा हूं.
'इस समय लाइफ एक दूसरे ही स्टेज पर है. मैं दर्द से डील करने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपना रहा हूं. ये इस पर भी निर्भर करता है कि वो शख्स आपके लिए कितना मायने रखता था.'
'इससे बचने के लिए मैं खुद को काम में बिजी रखता हूं. मेरा दिल टूटा है. मुझे खुद भी नहीं पता कि मैं इससे कैसे डील कर रहा हूं. जिंदगी में अच्छे दिन भी होते हैं और बुरे भी.'
एजाज कहते हैं, 'लाइफ में तमाम मुश्किलें होने के बावजूद मैंने प्यार से भरोसा नहीं खोया. मुझे पता है कि अगर मैं सच्चा प्यार करता हूं तो वो मुझे जरूर मिलेगा.'