'न धर्म हमारे बीच आया, न उस पर धर्म बदलने का प्रेशर डाला', ब्रेकअप पर बोले एजाज

18 DEC 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्टर एजाज खान और पवित्रा पुनिया की लव स्टोरी 'बिग बॉस 14' से शुरू हुई थी. शो के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा. 

क्यों हुआ पवित्रा-एजाज का ब्रेकअप?

एक समय पर वो टीवी टाउन के मोस्ट लविंग कपल में शुमार किए जाते थे. फैंस को दोनों की शादी का इंतजार था. लेकिन फिर उनके ब्रेकअप की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. 

हाल ही में पवित्रा पुनिया ने एक इंटरव्यू में एजाज खान संग अपने टूटे रिश्ते पर बात की थी. उन्होंये से साफ शब्दों में कहा था कि उनके ब्रेकअप की वजह धर्म नहीं है. 

लेकिन पवित्रा की बातों का गलत मतलब निकाला गया और ये दावा किया गया कि एजाज खान ने उन्हें कन्वर्ट करने की कोशिश की थी, इसी वजह से उनका रिश्ता टूटा, जबकि ये सच नहीं है. 

इस पूरे मामले पर अब एजाज खान की तरफ से उनके स्पोक्सपर्सन ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि पवित्रा के बयान से जो भी मतलब निकाला गया, उससे एजाज के परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा है.

एजाज के स्पोकपर्सन ने कहा- 'एजाज के पिता के पास उनके दोस्तों के बहुत कॉल्स आ रहे हैं, जो उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उनके बेटे ने गर्लफ्रेंड को धर्म बदलने को कहा है.' 

'इन सबसे एजाज के पिता को काफी दुख पहुंचा है, क्योंकि वो एजाज और पवित्रा के रिश्ते से सबसे ज्यादा खुश थे.'

'उनके रिश्ते के बीच धर्म कभी आया ही नहीं था. लेकिन अब इसे घसीटा जा रहा है. चीजें अब खत्म हो चुकी हैं.'

प्रवक्ता ने आगे कहा- 'इंटरव्यू में जब पवित्रा  से पूछा गया था कि क्या धर्म की वजह से उनका ब्रेकअप हुआ है तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया था. उन्होंने कहा था- धर्म कभी कोई समस्या था ही नहीं.'

'पवित्रा ने रिश्ते की शुरुआत में ही कह दिया था कि वो अपना धर्म नहीं बदलेंगी. लेकिन अब सिर्फ धर्म परिवर्तन वाला हिस्सा ही इस्तेमाल किया जा रहा है, बाकी चीजों को छोड़ दिया गया है.'