25 FEB 2025
Credit: Instagram
एजाज खान हाल ही में यामी गौतम के साथ धूम धाम में नजर आए थे. सीआईडी ऑफिसर के रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया.
एजाज ने इससे पहले कई हिट सीरियल्स में काम किया है, जिनमें ज्यादातर एकता कपूर के रहे. उन्होंने बताया कि कैसे बालाजी टेलीफिल्म्स ने उन्हें बिगाड़ दिया था.
बॉलीवुड बबल से एजाज बोले- मैंने मुख्य तौर पर बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ काम किया गया है. हमें तो बहुत स्पॉइल किया गया था.
उन्होंने हमसे काम भी खूब कराया, लेकिन हमारा उतना ही ध्यान भी रखा गया. मतलब ऐसे मौके भी थे कि हाथ से प्लेट छीन ली गई थी.
और ये बोला गया कि 200 लोगों की यूनिट बैठी है और तुम खाना खा रहे हो! फिर आप जब कहते हो कि यार मैंने दो दिन से खाना नहीं खाया...
एजाज आगे बोले- मैं अभी-अभी खाने बैठा ही था. तो जवाब मिलता था- किसने बोला था एक्टर बनने के लिए? ये भी बोला गया है.
लेकिन बालाजी ने हमें जितना हम डिजर्व करते थे उससे कहीं ज्यादा दिया है. और सबसे बड़ी बात ये कि मुझे वहां सीखने का मौका मिला.
इसी के साथ एजाज ने अपने काम करने की भूख पर बात की और कहा कि वो कभी रिटायर नहीं होना चाहते हैं.
एजाज बोले- मैं मरते दम तक काम करना चाहता हूं. मुझे मजा आता है, अच्छा लगता है. शायद मुझे अभी तक खुद की स्किल्स पर विश्वास नहीं हो पाया है. या हो सकता है ये मेरे चाइल्ड हुड ट्ऱॉमा का असर हो.