'2 तलाक के बाद अंदर से मर चुका है', करणवीर पर ईशा का कमेंट, मांगनी पड़ी माफी

14 JAN 2025

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में टीवी की एक्ट्रेस ईशा सिंह ने फिनाले वीक में एंट्री कर ली है. लेकिन उनकी जर्नी पर हमेशा से सवाल उठे हैं.

ईशा सिंह पर उठे सवाल

ईशा को कहा गया कि वो अविनाश मिश्रा और विवियन डिसेना की वजह से शो में आगे बढ़ पाई हैं. वरना तो उनका शो में कोई योगदान नहीं है.

बीते एपिसोड में मीडिया ने ईशा पर तीखे सवालों की बौछार की. उन्हें चुगली आंटी और चुगली गैंग का सरगना तक कहा गया.

करणवीर मेहरा को ऐज शेम करने और उनके तलाक का मजाक उड़ाने पर ईशा को सवालों के घेरे में रखा गया. जानते हैं इस पर एक्ट्रेस ने कैसे रिएक्ट किया.

रिपोर्टर ने ईशा से पूछा- ''शो में सबसे ज्यादा नैरेटिव आपने सेट किया है. कोनों में बैठकर सबकी चुगली की है. सबके नाम रखे हैं.''

''करणवीर के लिए कहा था- दो बार तलाक हुआ है इसलिए अंदर से मर चुके हैं. उन्हें ऐज शेम किया है. आपका शो में क्या योगदान है?''

जवाब में ईशा ने कहा- इस घर में हर किसी ने दूसरों के बारे में बात की है. करणवीर को चीप बताने वाली बात के लिए सॉरी, मेरा वो इरादा नहीं था.

करणवीर ने रिएक्ट करते हुए कहा- मैं ईशा को बस माफ ही कर सकता हूं. ये उसकी जर्नी है. उसने अपनी गलती महसूस कर ली तो अच्छी बात है.