'मत भूलो आपकी भी बेटी है', ब‍िग बॉस में शुरू फैम‍िली ड्रामा, भ‍िड़ीं कंटेंस्टेंट की मांएं

2 JAN 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में फैमिली वीक शुरू हो चुका है, जहां टीवी एक्ट्रेसेज ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां एंट्री ले चुकी हैं. 

BB में मांओं की जुबानी जंग

दोनों ही एक्ट्रेसेज की मांओं के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. एक दूसरे के कैरेक्टर पर जमकर सवाल उठाए जा रहे हैं. 

चाहत की मां ने घर में आते ही पहले अविनाश मिश्रा पर लांछन लगाए और अब वो ईशा सिंह की पोल खोलती दिखीं. इस पर ईशा की मां भड़क गईं.

चाहत की मां ने ईशा और शालीन भनोट के रिश्ते की चर्चा की और बताया कि इस बारे में बाहर क्या बातें हो रही हैं. 

चाहत की मां ने कहा- शालीन जी के साथ में गाड़ी की पूजा कर रही हैं, ईशा की वो वीडियो वायरल हो गई है. बता रहे हैं कि बहू नई गाड़ी की पूजा कर रही है. 

इस पर ईशा की मां गुस्सा हुईं और बोलीं- जो दिमाग से पैदल लोग होते हैं ना, वो अपने को बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गंदा शो करते हैं. 

जब आपके पास बेटी हो ना... तो कभी किसी और की बेटी को मत बोलिए. कब अपने पर वो चीज पलट कर आ जाए क्या पता, आप वक्त नहीं जानते ना!

बता दें, ईशा सिंह और शालीन भनोट में 15 साल का ऐज गैप है, दोनों के अफेयर की चर्चा तब से है जब वो बेकाबू सीरियल में काम कर रहे थे. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान भी इसका जिक्र कर चुके हैं.

वहीं बिग बॉस के घर के अंदर ईशा की नजदीकियों की चर्चा अविनाश मिश्रा संग खूब होती है. हालांकि दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताते हैं.