बिग बॉस पर भड़की 'TV की बहुरानी', कैमरा पर की बेइज्जती! यूजर्स बोले- शो से निकालो

18 OCT

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में टीवी की नामी एक्ट्रेस ईशा सिंह नजर आ रही हैं. शो में एलिस कौशिक और अविनाश मिश्रा संग उनकी दोस्ती चर्चा में है.

ईशा की लगेगी क्लास?

बीते एपिसोड में तीनों दोस्तों के बीच काफी रोना-धोना हुआ. जब बिग बॉस ने अविनाश का एविक्शन अनाउंस किया. एलिस-ईशा टूट गईं.

ईशा ने इस दौरान घरवालों और बिग बॉस को कॉल आउट किया. अब ईशा के एग्रेसिव बिहेवियर का एक और नजारा सामने आया है.

उनका एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है इसमें ईशा बिग ब़ॉस को डांट लगाती दिखीं. वो जोर-जोर से बिग बॉस पर चिल्ला रही हैं.

ईशा वीडियो में चुम से बात करते हुए इंग्लिश में बोल रही हैं. तभी बिग बॉस एक्ट्रेस को टोकते हुए हिंदी में बात करने को कहते हैं.

लेकिन ईशा तो गुस्से में बैठी हैं. वो चिल्लाते हुए कहती हैं- नहीं करूंगी हिंदी में बात. नहीं होती हिंदी में बात. मैं इंग्लिश में अच्छा एक्सप्लेन करती हूं.

''मुझे नहीं पता हिंदी में कैसे बात करते हैं.'' फिर वो दोबारा इंग्लिश में बोलने लगती हैं. बिग बॉस के फिर टोकने पर वो भड़क जाती हैं.

एक्ट्रेस ने बुरी तरह चिल्लाकर कहा- नहीं हो रही है हिंदी में बात. तीसरी बार टोकने पर ईशा इरिटेट होकर कहती हैं- नहीं करूंगी हिंदी में बात.

शो में 'टीवी की बहुरानी' का ये ऐसा एटीट्यूड देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है. किसी ने एक्ट्रेस के लिए लिखा- शर्म आनी चाहिए हिंदी नहीं आती तो.

यूजर्स की सलमान से अपील है कि वो ईशा की क्लास लगाएं. किसी ने कहा- इसको घर से निकालो, इतना क्या नाटक है.

यूजर ने लिखा- हिंदी नहीं आती तो शो से भगाओ इसे. शो में आने के रूल्स नहीं पता थे क्या. देखते हैं सलमान ईशा को क्या कहते हैं.