2 JAN 2025
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ईशा सिंह इस समय ट्रोल्स के निशाने पर हैं. वीकेंड का वार एपिसोड के बाद से एक्ट्रेस की खूब किरकिरी हो रही है.
दरअसल, शो में ईशा, अविनाश संग क्लोज होती नजर आ रही हैं. अविनाश, ईशा के लिए खुल्लम-खुल्ला अपनी फीलिंग्स का इजहार कर चुके हैं. दोनों का लव एंगल चर्चा में है.
इसी बीच सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में ईशा को बेनकाब करते हुए कहा कि शालीन भनोट संग भी उनका रिश्ता है?
हालांकि, सलमान से शालीन का नाम सुनकर ईशा ने कहा था कि वो और शालीन काफी क्लोज फ्रेंड्स हैं. वो रिलेशनशिप में नहीं हैं. मगर फिर ईशा और शालीन के कई वीडियो वायरल होन लगे और लोगों ने ईशा को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ईशा की ट्रोलिंग और शालीन-अविनाश संग नजदीकियों पर उनकी मां ने रिएक्ट किया है. Tellychakkar संग इंटरव्यू में ईशा की मां बोलीं- मुझे लगता है कि अविनाश संग ईशा का लव एंगल जबरदस्ती थोपा जा रहा है.
वो क्लियर कर चुकी है कि उसकी दोस्ती है एक बॉन्ड है. ये सबका अपना पर्सनल मेटर होता है. ईशा के अपने रिश्ते हैं.
मुझे अविनाश और ईशा का रिश्ता बहुत प्योर लगता है. दोनों की बहुत अच्छी दोस्ती है. मैं अपनी बेटी को जानती हूं.
ईशा अपने दोस्तों के साथ ऐसे ही रहती है. दोस्ती में वो लड़का-लड़की नहीं देखती. सबसे एक ही तरह मिलती है. इसलिए मुझे उनका बॉन्ड रियल लग रहा है.
शालीन संग ईशा की अफेयर की खबरों पर एक्ट्रेस की मां बोलीं- सलमान जी ने शालीन का नाम नहीं लिया था उन्होंने सिर्फ एक शब्द यूज किया था.
हालांकि, ईशा ने खुलकर बोला था कि शालीन उसका अच्छा दोस्त है. अगर उसके दिल में चोर होता तो वो बोलती कि किसके बारे में बात कर रहे हो. वो शालीन वर्ड को ही अवॉइड करती.
ईशा की मां से आगे पूछा गया कि उन्हें कैसा दामाद चाहिए शालीन जैसा या फिर अविनाश जैसा? इसपर एक्ट्रेस की मां बोलीं- मेरी दामाद की डेफिनेशन काफी अलग है.
बेटी की जब किसी से दोस्ती होती है तो ना हम उस इंसान की उम्र देखते हैं और ना ही पर्सनल लाइफ देखते हैं. लेकिन जब दामाद वाली बात आती है तो बहुत सारी चीजें देखी जाती हैं.