15 JAN
Credit: Instagram
रियलिटी शो बिग बॉस 18 में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती चर्चा में बनी हुई है. इस बीच एक्ट्रेस का नाम शालीन भनोट संग भी जोड़ा जा रहा है.
ईशा और शालीन ने एक शो में साथ काम किया था. तबसे उनके बीच अफेयर की खबरें आती रही हैं. एक एपिसोड में सलमान ने ईशा को शालीन के नाम से टीज भी किया था.
तब करणवीर मेहरा ने ईशा को कंफ्रंट कर पूछा था क्या वो वहीं ईशा हैं जिससे शालीन घंटों बात किया करते थे. एक्ट्रेस ने शालीन संग रिश्ता होने से इनकार किया था.
बीते एपिसोड में शो के अंदर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक रिपोर्टर ने शालीन संग ईशा की दोस्ती को लेकर सवाल किया. एक्ट्रेस ने इसका ब्लश करते हुए जवाब दिया.
ईशा ने कहा- शालीन बहुत अच्छा लड़का है. मैं तो कहूंगी वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. मुझे वो बहुत पसंद है. शालीन के साथ मैं काम कर चुकी हूं.
अविनाश के साथ ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. शालीन को मैं पहले से जानती हूं. रिपोर्टर ने कहा- करणवीर ने बोला है शालीन के मुकाबले अविनाश ज्यादा अच्छा है.
तब ईशा ने कहा- अब करण के स्टैंप लगाने पर मैं लोगों को लाइफ में सलेक्ट करूंगी क्या? मेरा जिसपर स्टैंप लगेगा मैं खुद सामने से बताऊंगी.
शालीन और ईशा की उम्र में 15 साल का फासला है. ईशा की मां ने मीडिया से बातचीत में अफेयर की खबरों को गलत बताया था.
वही शालीन ने बिग बॉस मेकर्स को उनके नाम से ईशा को टीज करना गलत बताया था. ईशा को वो अपना अच्छा दोस्त ही बताते हैं.