28 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी का सबसे फेमस और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' फैंस का फेवरेट है. इस शो में आने वाले सितारों को कई नियमों का पालन करना होता है. यहां छोटी-छोटी चीजें भी मेहनत से मिलती है.
'बिग बॉस' के घर में जाने पर कंटेस्टेंट को अपने परिवार को तो छोड़ना पड़ता है, साथ ही फोन, लैपटॉप और यहां तक कि घड़ी से भी दूरी बनानी पड़ती है. ऐसे में सवाल उठता है कि कंटेस्टेंट इस घर में वक्त कैसे देखते हैं?
'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट ईशा सिंह ने सवाल का जवाब बिना पूछे ही दे दिया है. ईशा ने बताया कि बिग बॉस के घर में एक भी घड़ी नहीं है. ऐसे में सीजन 18 के घरवालों ने एक ट्रिक आजमाई थी.
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में ईशा सिंह ने बताया कि घरवाले माइक्रोवेव में टाइम सेट कर वक्त का पता लगाते थे.
ईशा के मुताबिक, सभी थोड़े टाइम में माइक्रोवेव से वक्त देखना सीख गए थे. हालांकि एक दिन किसी ने गलती से इस बारे में बोल दिया, जो शो के मेकर्स ने सुन लिया. तब घर का माइक्रोवेव बदल दिया गया था.
जाहिर है बिग बॉस के घर में रहने की ट्रिक्स कंटेस्टेंट को भी अच्छे से आ ही जाती है. ईशा की बात करें तो उनकी अविनाश मिश्रा संग दोस्ती काफी चर्चा में रही थी.
शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक ईशा सिंह बनी थीं. हालांकि वो शो को जीत नहीं पाईँ. शो के विनर करणवीर मेहरा बने, जिनकी ईशा से बिल्कुल नहीं बनती थी.