26 साल की ईशा को हुआ प्यार, दोस्त अविनाश संग की गुपचुप सगाई? तोड़ी चुप्पी

4 APRIL

Credit: Instagram

ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का नया गाना लॉन्च हुआ है. इसका नाम है काला शा काला. गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ईशा ने सगाई पर तोड़ी चुप्पी

गुरुवार को दोनों गाने के प्रमोशन में जुटे थे. इसकी लॉन्च पार्टी रखी गई थी. जहां इंडस्ट्री के उनके दोस्त सपोर्ट करने पहुंचे थे.

मीडिया इंट्रैक्शन में अविनाश-ईशा ने बिग बॉस से जुड़ी बातें कीं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का भी हिंट दिया.

एक्ट्रेस ने अपनी सगाई को लेकर यहां चुप्पी तोड़ी. बीते दिनों उनके और अविनाश की सगाई को लेकर खबरें आई थीं.

टेली मसाला संग बातचीत में ईशा ने इन खबरों पर हैरानी जताई है. उनके मुताबिक, ये बातें बस अफवाह हैं, सगाई की बात सच नहीं है. 

वो कहती हैं- सुनने में आया था हमारी सगाई हो गई है. मैंने अविनाश को ये चीज बताई थी. मैंने कहा हमें तो बुला लेते एंगेजमेंट में.

''मैं ही इंवाइटेड नहीं थी अपनी एंगेजमेंट में. बहुत कुछ न्यूज में आता है. जो काफी फनी होता है. ''