5 April 2025
Credit: Eisha Singh
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आईं ईशा सिंह की जोड़ी अविनाश मिश्रा संग काफी पसंद की गई थी. दोनों का नाम भी जुड़ा, लेकिन शो खत्म होने के बाद जब बाहर आए तो दोनों ने एक-दूसरे का अच्छा दोस्त ही बताया.
सलमान का शो करने के बाद ईशा खूब ट्रोल भी हुईं. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में ईशा ने ट्रोलिंग के सवाल का जवाब दिया. ईशा का मानना है कि वो फीडबैक को सीरियसली लेती हैं और खुद को सुधारने की कोशिश करती हैं.
ईशा ने कहा- मैं हमेशा हर चीज को काफी पॉजिटिवली लेती हूं. मेरा परिवार खराब स्थिति में था, खासकर तब जब मीडिया राउंड हुआ था. उनका कहना था कि ये सब बहुत ज्यादा है.
"मेरे साथ वो एक पूरा एपिसोड जिंदगी भर रहेगा. वो खराब था. पर अब जब मैं लोगों से मिल रही हूं तो वो मुझे पसंद कर रहे हैं. जब भी लोग मुझे बोलते हैं कि मैं गलत हूं तो मैं उसको सुधारने की कोशिश करती हूं."
"पर लोगों को उसमें भी परेशानी है. ऐसा है अगर मैं सूली पर भी चढ़ जाऊंगी तो उसमें भी लोग कहेंगे कि ईशा का खून लाल नहीं पिंक है. वो कोई न कोई कमी जरूर निकाल लेंगे."
"मेरे लिए वो शो खत्म हो चुका है, वो फेस खत्म हो चुका है. मैं यहां हर किसी को इम्प्रेस करने के लिए नहीं आई हूं. जो लोग मुझे पसंद करते हैं, वो मेरे साथ हैं."