31 DEC 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट ईशा सिंह इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में हैं. शो में एक्ट्रेस अविनाश मिश्रा संग क्लोज होती नजर आ रही हैं.
इसी बीच वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने ईशा और शालीन के रिश्ते से पर्दा उठाया. सलमान ने ईशा से सवाल किया कि क्या घर के बाहर शालीन भनोट से भी उनका रिश्ता है?
हालांकि, ईशा ने शालीन को सिर्फ अपना क्लोज फ्रेंड बताया. मगर अविनाश संग बढ़ती नजदीकियों के बीच शालीन संग ईशा के अफेयर की बात सामने आने पर कई घरवाले शॉक्ड रह गए.
बीते एपिसोड में कशिश कपूर, रजत दलाल और चाहत पांडे, ईशा और शालीन के रिश्ते पर बात करते नजर आए.
रजत ने मजाकिया अंदाज में कहा- शालीन का सरनेम भनोट है क्या? इसपर बाकी लोगों ने सहमति जताई.
कशिश ने फिर कहा- अपने सीजन में शालीन ने भी सेम किया है. इसपर रजत ने हैरानी जताते हुए कहा- मुझे तो ये सब चीजें समझ नहीं आतीं.
कशिश फिर अपनी राय सामने रखते हुए बोलीं- मुझे लगता है कि एक लड़का और लड़की दोस्त हो सकते हैं, लेकिन वो बहुत क्लोज फ्रेंड्स नहीं हो सकते. दोस्ती में एक डिस्टेंस होता है.
बता दें कि शालीन संग रिश्ते की सच्चाई सामने आने के बाद ईशा ट्रोल्स के निशाने पर हैं. शालीन संग क्लोज होने के बावजूद अविनाश मिश्रा के करीब आने पर लोग ईशा को खरी-खोटी सुना रहे हैं.