17 मिनट के इंटीमेट सीन पर एक्टर ने किया था कमेंट, भड़कीं एकता कपूर, बोलीं- चुप रहो

8 JAN

Credit: Instagram

एक्टर राम कपूर ने एक पॉडकास्ट में सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में फिल्माए गए 17 मिनट के इंटीमेट सीन पर कमेंट किया था.

राम पर भड़कीं एकता?

राम ने बताया था कैसे वो सीन शूट हुआ. क्यों उनके और साक्षी तंवर के रोमांटिक सीन पर हंगामा मचा, हेटर्स को एकता कपूर ने कैसे हैंडल किया था.

राम ने कहा था- मुझे नहीं एकता कपूर को सॉरी बोलना पड़ा था. मेरा काम एक्टिंग करना है, मैं एक्टर हूं. साक्षी के पिता ने मुझे कॉल कर भरोसा जताया था.

लेकिन लगता है राम का ये बयान एकता को सही नहीं लगा. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर बिना नाम लिए क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है.

उनकी पोस्ट से अंदाजा लगता है कि इशारा राम कपूर की तरफ है. पोस्ट में लिखा है- जो अनप्रोफेशनल एक्टर्स मेरे शोज के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं, उन्हें चुप हो जाना चाहिए.

झूठी जानकारी और मनगढंत कहानियां मेरे कुछ नहीं बोलने तक ही चल सकती हैं. लेकिन चुप्पी में भी गरिमा होती है."

एकता के इस रिएक्शन पर राम की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' को 2017  में इंटीमेट सीन की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.

राम-साक्षी के लिपलॉक सीन के बाद शो की टीआरपी गिरी थी. ये पहली बार था जब किसी इंडियन टीवी शो में इस कदर इंटीमेसी देखने को मिली थी.