03 April 2025
Credit: Social Media
टीवी के इतिहास में ना जाने कितने ही सीरियल्स आ चुके हैं जिन्हें पब्लिक आज भी याद रखती है. एक समय था जब हर घर में सास-बहू वाले सीरियल्स चला करते थे.
उन्हीं में से एक सास-बहू वाला पॉपुलर सीरियल था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'. इस सीरियल का क्रेज एक जमाने में इतना होता था कि इसकी कहानी की चर्चा हर घर में होती थी. पड़ोसी आपस में तुलसी और मिहिर की बातें करते थे.
इस सीरियल में काम करने वाले लगभग हर एक्टर का करियर भी चमका. उन्हें लोग काफी मानने लगे थे लेकिन एक समय के बाद सीरियल ने ऑडियंस को अलविदा कह दिया था.
लेकिन अब कई सालों के बाद सीरियल के डाइहार्ट फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही है. सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर एक बार फिर इसे वापस टीवी पर लेकर आ रही हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एकता सीरियल को नए दौर के हिसाब से रीबूट कर रही हैं जिसमें ओरिजिनल कास्ट की वापसी होगी. यानी मिहिर और तुलसी के रूप में फैंस को स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय देखने मिलेंगे.
ऐसा माना जा रहा है कि ये सीरियल एक लिमिटेड सीरीज के रूप में रिलीज किया जाएगा. जिसका थीम वही पुराना सास-बहू का ही होगा लेकिन इसकी कहानी आज के समय के हिसाब से दिखाई जाएगी.
खबरों की माने तो एकता अपने सीरियल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जून 2025 में कर सकती हैं. अभी उनकी टीम पूरी कोशिश कर रही है कि सीरियल की कास्टिंग पूरी कर ली जाए.
बात करें अमर उपाध्याय के किरदार मिहिर की, तो शो में उनकी मौत दिखाई जा चुकी थी. उनकी मौत का मातम देश की हर बहू-बेटी ने भी मनाया था. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कैसे एकता उन्हें शो में वापस लाएंगी.