करोड़ों का घर-गाड़ी, एकता कपूर ने TV एक्ट्रेस को बनाया स्टार? सालों बाद बताया सच

1 Sept 2024

Credit: Instagram

टेलीविजन क्वीन एकता कपूर ने कई स्टार्स को अपने सीरियल्स में कास्ट करके उनकी जिंदगी संवारी है.

एकता ने एक्ट्रेस पर उड़ाए करोड़ों?

कई सेलेब्स उनके फेवरेट भी हैं. इस लिस्ट में अनिता हसनंदानी का नाम भी शुमार है. अनिता अपने नए शो सुमन इंदौरी के लिए चर्चा में हैं.

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि एकता कपूर ने उनकी जिंदगी बनाई है. एकता ने उनके साथ जितना किया है, उसके लिए वो जिंदगीभर उनकी शुक्रगुजार रहेंगी. 

अनिता ने कहा कि एकता ने मेरे लिए बहुत किया. इसलिए मैं उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हूं. एक्ट्रेस ने उनसे जुड़े कुछ रूमर्स पर भी बात की.

उन्होंने कहा कि जब एकता लगातार मुझे सीरियल्स और फिल्मों के लिए साइन कर रही थीं, तो कहा गया कि एकता ने मुझे घर और गाड़ी दी है.

ये महज एक इत्तेफाक था कि मैं जिस बिल्डिंग में रहती थी, उसका नाम तुषार था, जिससे लोगों को लगा कि मुझे इस बिल्डिंग में एकता ने घर दिया है.

जबकि ये सच नहीं था. आपको विश्वास नहीं होगा, मेरी बिल्डिंग के पास में जो बिल्डिंग थी, उसका नाम एकता था. अनिता बताते हुए हंसने लगती हैं और कहती हैं कि लोग कुछ भी कहते हैं. 

अनिता ने उन सभी खबरों को झूठा बताया, जिसमें कहा गया कि एकता ने उन्हें करोड़ों रुपये का घर दिया है. पर हां एकता ने एक्ट्रेस की जिंदगी जरूर बनाई है, जिसकी वो आभारी हैं.