11 May 2024
क्रेडिट- एकता कपूर
टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने कई सपरहिट सीरियल्स दिए. फिर साल 2019 में इन्होंने जब बेटे रवि का सरोगेसी के जरिए स्वागत किया तो सभी को शॉक कर दिया था.
इसके बाद से एकता की पूरी जिंदगी ही बदल गई. एकता एक मां हैं और बेटे रवि का वो बहुत ख्याल रखती हैं.
खबर आई थी कि एकता दूसरी बार मां बनने की प्लानिंग कर रही हैं. लेकिन बाद में सूत्र ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है. खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
बता दें कि एकता ने 26 जनवरी 2024 को रवि के लिए ग्रैंड बर्थडे बैश रखा था, जिसमें इंडस्ट्री के सभी सितारे अपने किड्स के साथ पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर भी इस दौरान की कई फोटोज वायरल हुई थीं.
एकता के मशहूर सीरियल्स में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की' जैसी कई शामिल हैं.
एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म की मालकिन हैं. उन्होंने साल 2017 में ALT Balaji नाम का अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है.