ekta kapoorITG 1741700385945

एकता कपूर का बड़ा वजन, Ozempic लेने वालों पर फूटा गुस्सा, दिव्यांका ने दिया साथ

AT SVG latest 1

11 March 2025

Credit: Instagram

ekta 12ITG 1736301814825

टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने सीरियल्स में दिखाई गई कहानियों और उससे पैदा हुए विवादों से अक्सर चर्चे में रहती हैं.

एकता कपूर ने सुनाई दो टुक

ekta 1ITG 1736301799262

ऑडियंस उनके सीरियल को देखना पसंद करते हैं. वो अपने लगभग हर सीरियल की कहानी में एक चौंका देने वाला ट्विस्ट लेकर आती रहती हैं जिससे उन्हें खूब फायदा होता है.

ekta 10ITG 1736301812014

इन दिनों एकता टीवी पर नया सीरियल लाने की तैयारी कर रही हैं. वो अपना एक और हिट सीरियल का नया सीजन लेकर आने वाली हैं जिसके बारे में वो एक वीडियो में बताती हैं.

ekta 8ITG 1736301809254

लेकिन वो साथ में एक अलग मुद्दे पर भी बात करती हैं. एकता एक लंबे वीडियो में बताती हैं कि वो अपने सीरियल में 30 साल से ऊपर वाली महिलाओं को दिखाना चाहती हैं जो वक्त के साथ बहुत जरूरी हो गया है.

एकता बोलती हैं, 'मैं अभी अपनी एक फ्रैंचाइजी सीरियल के नए सीजन जिसका नाम नागिन नहीं है उसके लिए एक एक्ट्रेस से बात कर रही थी. मैंने उसे कहा कि आपको हेल्दी तरीके से अपना थोड़ा वजन बढ़ाना पड़ेगा. क्योंकि अब हो गया है.' 

Snapinst.app_video_AQPqIxXp-6s1xtnWzxBKMgT53VRrfW3wB4Us2_Xn-zuzZqpXeeTeypNzSG0n3BZEDZWoPHh_0pLnY3yY-1BnK-pZMhXHS-4nDEKQ-0s

Snapinst.app_video_AQPqIxXp-6s1xtnWzxBKMgT53VRrfW3wB4Us2_Xn-zuzZqpXeeTeypNzSG0n3BZEDZWoPHh_0pLnY3yY-1BnK-pZMhXHS-4nDEKQ-0s

image

'थोड़ा सा 30-40 साल के ऊपर की औरतें चाहिए. जिनके मेटाबॉलिजम, उम्र और हॉरमोन पर हमला हो रहा है. कोई तो हो जो उन्हें रीप्रेजेंट करे. साथ ही आप उसमें कभी-कभी थोड़े बेहतर दिखते हो. उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता है कि ये भूखी है.' 

ekta 11ITG 1736301813433

एकता आगे कहती हैं, 'हां आपका हेल्दी रहना जरूरी है. ये अजीब लगेगा सुनने में लेकिन अगर आपका थोड़ा ज्यादा वजन है और महिला होने के नाते आपकी एक उम्र होती जा रही है.'

EKTA 2ITG 1734342356914

'25 साल की उम्र हो जाने के बाद भी आप काम कर रही हैं या बच्चों को संभाल रही हैं, आप साथ में वर्कआउट भी कर रही हैं, लेकिन आपका वजन उतनी तेजी से नहीं घट रहा जितना पहले होता था.'

'तो इसका कारण हो सकता है कि आपका मेटाबॉलिजम कम हो गया है या कोई और परेशानियां है जिसे दिखाना जरूरी होता है.' एक दूसरे वीडियो में एकता ओजेम्पिक दवाई पर तंज कसती हुए कहती हैं, 'मैं अभी चेन्नई में हूं और मेरे पास थोड़ा टाइम था तो मैंने ये वीडियो पोस्ट किया.' 

Snapinst.app_video_AQOi4tEe29AwovajiM82PIeRLD-VeK7r-E0slskOoZY0txQBQv5SuCXg8CdrexUKY4olDeenIUBvyACrFi8dpuHXAsfB1qclghVF-vI

Snapinst.app_video_AQOi4tEe29AwovajiM82PIeRLD-VeK7r-E0slskOoZY0txQBQv5SuCXg8CdrexUKY4olDeenIUBvyACrFi8dpuHXAsfB1qclghVF-vI

image

'क्या करूं मैं? मैंने थोड़ा वजन बढ़ा लिया है तो क्या मुझे एक एंटी इनफ्लेमेट्री डाइट करनी चाहिए? या मोंजेरो, या ओजेम्पिक, या सबकुछ? अपना मुंह बंद कर लूं, नहीं छोड़ देती हूं. हम बड़े ही अच्छे लगते हैं.' 

एकता की इन बातों से पता लग रहा है कि वो 'ओजेम्पिक' जैसी दवाईयों का इस्तेमाल करने वालों को घेर रही हैं. पिछले कुछ समय में इस दवाई को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है.

एकता की बातों को सुन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने उनके सपोर्ट में लिखा, 'मैं हूं ना उन सभी को रीप्रेजेंट करने वाली. हमेशा अपने साइज के बीच स्ट्रगल करती हूं. लेकिन कभी भी अपने वर्कआउट या अपनी पहचान से पीछे नहीं हटती. ये सभी के लिए बहुत अच्छा मैसेज है एकता.'

हाल ही में करण जौहर और बादशाह के वेट ट्रांसफॉर्मेशन पर भी यही बात कही जा रही थी कि उन्होंने 'ओजेम्पिक' दवाई का इस्तेमाल किया है.