1 JAN 2025
Credit: Instagram
कसौटी जिंदगी की सीरियल से हाउसहोल्ड नेम बनीं श्वेता तिवारी को एकता कपूर ने ब्रेक दिया था. लेकिन जिस तरह से उन्हें अप्रोच किया गया था वो काफी शॉकिंग था.
श्वेता ने स्क्रीन से बातचीत में बताया कि कैसे एकता ने उनके साथ प्रैंक कर डरा दिया था. उस वक्त एक्ट्रेस ने बेटी पलक को जन्म दिया था तो वो अक्सर सेट पर लेट जाती थीं.
श्वेता ने बताया कि मैंने आने वाला पल नाम का एक शो किया था और एकता ने इसे देखा था. उन्होंने फॉर्मल ऑडिशन नहीं लिए, लेकिन उन्होंने मुझे अलग-अलग शो दिए.
उन्होंने मुझे कलीरें दी, जिसमें मैंने एक डरपोक बहू का किरदार निभाया था. फिर उन्होंने मुझे करम अपना अपना दिया, जिसमें मैं पूरी तरह से निगेटिव रोल में थी.
फिर उन्होंने मुझे कहीं किसी रोज दिया, जिसमें मैंने एक घमंडी लड़की का किरदार निभाया. उन्होंने मुझे पूरे हफ्ते उन रोल्स में देखा. अगले हफ्ते, उन्होंने मुझे कॉल करके कहा कि मैं सेट पर देर से आती हूं.
श्वेता ने आगे कहा कि उस समय पलक का जन्म हुआ था, इसलिए मैं सेट पर देर से पहुंचती थी. एक दिन एकता बोलीं, 'श्वेता को मेरे केबिन में बुलाओ, मैं उससे बात करना चाहती हूं क्योंकि ये कोई तरीका नहीं.'
वो मेरे सेट पर देर से नहीं आ सकती. पैक-अप के बाद मैं उनसे मिलने जाने से बहुत डर रही थी. रात के करीब 9:30-10 बजे थे और वो सोफे पर बैठी थीं. मैं डरी हुई थी क्योंकि मैं नई थी.
उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि तुम मेरे सेट पर देर से आती हो. तुम्हें क्या लगता है? हम तुम्हारा इंतजार करेंगे?' इसके बाद वो हंसने लगीं और कहा कि वो मुझे कसौटी जिंदगी की ऑफर करना चाहती है.
उन्होंने कहा, 'प्रेरणा मेरा सपना है. मैं चाहती हूं कि तुम वो किरदार निभाओ.' मुझसे पूछा कि क्या मैं ये कर पाऊंगी और देर नहीं करूंगी. इस तरह उन्होंने मुझे वो रोल ऑफर किया.
श्वेता बोलीं कि कुछ महीनों तक, मुझे एहसास नहीं हुआ कि वहां जो हुआ वो सच था या वो सिर्फ मेरी टांग खींच रही थी फिर अचानक उन्होंने मुझे लुक टेस्ट के लिए बुलाया था.
श्वेता ने अपनी सक्सेस का क्रेडिट एकता कपूर को देते हुए कहा कि उनके ड्रीम रोल ने जो मेरे लिए किया है वो मैं कभी नहीं भूल सकती. उनकी वजह से आज मैं यहां हूं.