8 NOV
Credit: Instgram
बिग बॉस 18 का अपकमिंग वीकेंड का वार टीवी की क्वीन एकता कपूर और रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे.
ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान खान हैदराबाद में फिल्म सिकंदर के शूट में बिजी हैं. एकता अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रमोशन भी करेंगी.
घर में आते ही एकता कपूर ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा दी है. शो के प्रोमोज सामने आए हैं जिनमें बिग बॉस के लाडले विवियन डिसेना को डांट पड़ी है.
एकता ने विवियन को डांटते हुए पूछा कि वो क्यों बिग बॉस में आए हैं. अपने काम का घमंड किसको दिखाते हैं?
उन्होंने कहा- विवियन मुझे इतना तो हक है आपको लॉन्च करने के बाद आपसे कुछ सवाल मैं खुद कर सकूं.
अगर आपने 8-10 साल काम किया है तो क्या...तो क्या? घर के सारे लोग आपको पेडस्टल पर चढ़ा दें?
यहां विवियन ने खुद का पक्ष रखते हुए कहा कि- ऐसा मैंने कभी नहीं कहा. फिर एकता ने चिल्लाते हुए पूछा- तो फिर ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं?
विवियन घर के मुद्दों से दूर भागता है. तो अगर ऐसा ही करना था फिर 8 साल बाद बिग बॉस में आए ही क्यों?
वीकेंड का वार में पहली बार विवियन की क्लास लगी है. देखते हैं इसके बाद उनके गेम में क्या बदलाव आता है.